इन्सिपिरेशनल आईकॉन पुरस्कार से सम्मानित हुए डा. जगदीश गांधी
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान एवं भावी पीढ़ी के सुरक्षित व सुखद भविष्य हेतु किये जा रहे अतुलनीय प्रयासों हेतु ‘इन्सिपिरेशनल आईकॉन पुरस्कार’ से नवाजा गया है, जो कि लखनऊ ही नहीं अपितु सभी प्रदेशवासियों व देश के लिए गर्व की बात है। अभी हाल ही में डिस्कवरी एजूकेशन मीडिया के तत्वावधान में नई दिल्ली के लोधी स्टेट में आयोजित एक भव्य समारोह में डा. जगदीश गाँधी सम्मानित किया गया। फेडरेशन ऑफ लीडर्स इन एकेडमिक रिसर्च एण्ड एजूकेशन (फ्लेयर) के डायरेक्टर जनरल श्री देवेन्द्र कुमार जैन ने डा. गाँधी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा पद्धति के नीति निर्धारक, स्कूल मैनेजमेन्ट, प्रधानाचार्य, कैरियर काउन्सलर, विभिन्न कम्पनियों के प्रमुख व प्रकाशक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने ‘इन्सिपिरेशनल आईकॉन पुरस्कार’ सी.एम.एस. के 56000 छात्रों व शिक्षकों को समर्पित करते हुए कहा कि बच्चे ही दुनिया का भविष्य हैं और दुनिया को सुन्दर बनाने का सबसे अच्छा रास्ता यह है कि हम बच्चे को ही अच्छा बना दें, जिसके लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत 60 वर्षों से अिथक प्रयास कर रहा है। डा. गाँधी ने कहा कि यह सम्मान विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों हेतु सुरक्षित व शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था की स्थापना को और गति प्रदान करेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में डा. जगदीश गाँधी को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है तथापि यह सम्मान आपके द्वारा बच्चों की शिक्षा, उनके सर्वांगीण विकास, बाल अधिकारों, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों को और सुदृढ़ करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. द्वारा विगत 19 वर्षों से लगातार अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अब तक 133 देशों के 1222 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश तथा शासनाध्यक्ष प्रतिभाग कर चुके हैं तथावि विश्व की न्यायिक बिरादरी ने सी.एम.एस. की विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य की मुहिम को भारी समर्थन दिया है।