इन लोगो ने कड़कती ठंडी में लगातार 4100 K.M. की साइकिल यात्रा

इन लोगो ने कड़कती ठंडी में लगातार 4100 K.M. की साइकिल यात्रा अपने कभी सुना है इतनी कड़कती ठंड में लेह लद्दाख़ से कन्याकुमारी तक साइकिल से किसी ने यात्रा की हो जी हा बाराबंकी के कुछ लोगो ने ऐसा किया है
लखनऊ. बाराबंकी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जी ने 13 तारिख को साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई 
यह यात्रा लेह लद्दाख़ से कन्याकुमारी तक थी  जो लेह लद्दाख़ से कन्याकुमारी तक का सफ़र 4100 km की थी यात्रा के टाइम लेह में तापमान शून्य से नीचे था लगातार संघर्ष शून्य से नीचे होने की वजह से यात्रियों कड़ी मेहनत की है  ठण्ड की वजह से यात्रियों के नाक से खून निकल आया, रस्ते में 200 km तक ऑक्सीजन की कमी थी फिर भी वो लोगो का मनोबल नहीं टूटा समाजवादी छात्रसभा की टीम डटी रही .और इन लोगो ने अपनी यात्रा को ही 18 दिनो मे 4100km की यात्रा को पूरी की.

के.डी ने साइकिल यात्रियों का बढाया मनोबल  

के.डी बाराबंकी के निवासी है  इस साइकिल यात्रा की  टीम में मोनू दुबे और वैभव सैनी , और छात्रनेता के.डी भी सामिल थे । के.डी ने अपनी टीम का हौसला टूटने नही दिया और यात्रा पूरी होने मे अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button