इन फंड ने दिया तीन सालों में 30% से ज्यादा रिटर्न, आपने किया इनमें निवेश?

म्यूचुअल फंड आज हर किसी का फेवरेट निवेश प्लेटफॉर्म है। इसका कारण इसमें मिलने वाला रिटर्न है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए अपने पोर्टफोलियो में सुरक्षित निवेश ऑप्शन को स्थान देना चाहिए।

आइए जानते हैं ऐसे कौन-से फंड है, जिन्होंने तीन सालों में 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ये बात ध्यान रखें कि नीचे बताए गए सभी इक्विटी फंड है। इक्विटी फंड में सबसे ज्यादा रिस्क रहता है। हालांकि ये आपको सबसे ज्यादा रिटर्न दें देते हैं।

इन फंड ने दिया 30% से ज्यादा रिटर्न
SBI PSU Fund
Invesco India PSU Equity Fund
Bandhan Small Cap Fund
Franklin India Opportunities Fund
Nippon India Power and Infra Fund

फंडAUMरिटर्नएक्सपेंस रेश्यो
SBI PSU Fund5427.443533.254742420.85
Invesco India PSU Equity Fund1438.547433.098810820.94
Bandhan Small Cap Fund12981.565932.235376980.39
Franklin India Opportunities Fund7199.54721231.548740080.49
Nippon India Power & Infra Fund7619.739231.149318220.94

तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न वाले फंड की समीक्षा करते वक्त हमने डेट और हाइब्रिड फंड को शामिल नहीं किया है।

SBI PSU Fund

इस फंड ने तीन साल में 33.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये Thematic फंड कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका AUM 5427.44 करोड़ रुपये हैं।

होल्डिंग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
गेल (भारत) लिमिटेड
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

Invesco India PSU Equity Fund
इसका तीन साल का सीएजीआर 33.10 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 1438.55 करोड़ रुपये है।

होल्डिंग
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन

Bandhan Small Cap Fund

इस फंड ने तीन सालों में 32.24 फीसदी रिटर्न दिया है। जैसा ही नाम से पता चल रहा है, ये स्मॉल कैप कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका AUM 12,981.57 करोड़ रुपये है।

होल्डिंग
शोभा लिमिटेड
एलटी फूड्स लिमिटेड
साउथ इंडियन बैंक
REC लिमिटेड

Franklin India Opportunities Fund

इस फंड ने तीन सालों में 31.55 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 7199.55 करोड़ रुपये है।

होल्डिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज
HDFC बैंक
एक्सिस बैंक
भारती एयरटेल

Nippon India Power and Infra Fund
इस फंड का AUM 7619.74 करोड़ रुपये रहा है। इसने तीन सालो में 31.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।

होल्डिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज
NTPC लिमिटेड
भारती एयरटेल
टाटा पावर कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button