इन घरेलू तरीकों से करें ब्लीच, त्वचा को मिलेगी बिना नुकसान के खूबसूरती
अक्सर देखा गया है कि महिलाऐं अपनी खूबसूरती को बढाने के लिए ब्लीच करवाना पसंद करती हैं और इसके लिए पार्लर का सहारा लेती हैं। लेकिन पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले सौंदर्य प्रसाधनों में केमिकल होने की वजह से खूबसूरती पाने की जगह त्वचा को नुकसान भी हो सकता हैं। ऐसे में घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना ही उपयोगी साबित होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू तरीके लेकर आए हैं जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए खूबसूरती प्रदान करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
पपीते का करें उपयोग
इसका सेवन न सिर्फ आपको स्वस्थ रखता है बल्कि यह आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत उपयोगी होता है। यह एक अच्छी नेचुरल ब्लीचिंग क्रीम का कार्य करता है। इसके उपयोग के लिए आप इसके गूदे को निकाल कर अपने चेहरे पर लगाए तथा 2 मिनट मसाज करें। मसाज करने के बाद आप करीब 15 मिनट इसको अपने चेहरे पर ही लगा रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस प्रकार से आप इन नेचुरल चीजों का उपयोग कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।
टमाटर का करें यूज
हम लोग टमाटर का यूज सिर्फ खाने में करते हैं लेकिन बहुत कम महिलायें जानती हैं कि यह एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट भी है। आप यदि चाहती हैं कि टमाटर के यूज से आपका चेहरा साफ तथा चमकदार बना रहें तो आप एक पके टमाटर का जूस निकाल लें तथा इस जूस से आप अपने चेहरे पर हल्की हल्की मालिश करें। मालिश के 15 मिनट बाद आप साफ पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। इस प्रकार यदि आप प्रतिदिन करेंगी तो आपका चेहरा हमेशा दमकता रहेगा।
दही से चमकाएं चेहरा
इसका उपयोग आमतौर पर खाने में किया जाता है। मगर आपको बता दें कि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो हमारे चेहरे के दाग धब्बे हटा कर उसको खूबसूरत बनाने में बहुत कारगर है। यदि आप दही से अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती है तो आप दही को कुछ मात्रा में लेकर अपने चेहरे पर लगाएं तथा 2 मिनट हल्की मसाज करें। इसके बाद करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें।