इन 4 एक्ट्रेस ने छेड़खानी पर एक्टर के मुंह पर जड़ा था चांटा, और इन्होने तो कर दी हद ही पार

बॉलीवुड खुद में एक बहुत बड़ी दुनिया है यहां एक्टर को अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार का भी ख्याल रखना होता है। क्योंकि, अभिनेत्रियों के साथ हो रही छेड़खानी की खबर अकसर सामने आती रहती हैं। ऐसे में कुछ एक्ट्रेस होती हैं जो खुद के साथ हो रही बदतमीजी को सहन कर जाती हैं तो कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस रहीं है जिन्होंने इन छेड़खानियों का मुहतोड़ जवाब दिया है। आइए जानते हैं ऐसी इन चार एक्ट्रेस के बारे में…

बॉलीवुड में अपने बेबाक जवाब और बोल्ड सीन से पहचान रखने वालीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी ऐसी ही एक हरकत का सामना किया। दरअसल, साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर गलत इरादे से उनके पैरों को बार-बार छू रहा था। इस बात को भांपकर राधिका ने उस एक्टर के गाल पर करारा तमाचा मारा।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के बारे में तो सभी ही जानते होंगे। लेकिन फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के दौरान एक्ट्रेस स्कारलेट विल्सन के साथ हुई बदतमीजी के बारे में आपको नहीं पता होगा। दरअसल, गाने के दौरान एक शख्स लगातार गलत हरकत कर रहा था। लेकिन स्कारलेट ने पहले तो उसे नजरअंदाज किया लेकिन जब उसकी हद पार होने लगी तो स्कारलेट ने उसे जवाब देना ही मुनासिब समझा।