इंस्टाग्राम पर लड़की ने चैटिंग बंद की, एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को किया किडनैप

  • गुरदासपुर.शहर के त्रिम्मो रोड पर स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र को दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों ने छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद शहर से बाहर करीब 5 किलोमीटर जाने के बाद वह छात्र को छोड़कर खुद फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है।ये था मामला…
    इंस्टाग्राम पर लड़की ने चैटिंग बंद की, एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को किया किडनैप
     
    थाना दोरांगला के गांव ताजपुर का गुरपिंदर सिंह सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र है। शुक्रवार को पेपर के बाद करीब साढ़े 10 बजे वह अपने दोस्त अनमोल पुत्र निर्मल सिंह, दिलप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह कुछ अन्य के साथ मोटरसाइकिलों पर घर के लिए निकला। स्कूल से कुछ ही दूरी पर मुंह ढक कर दो मोटरसाइकिलों पर 4 युवक खड़े थे। वह गुरपिंदर को किडनैप कर ले गए। किडनैपिंग के बाद वह लोग वहां से 5 किलोमीटर दूर एसडी कालेज के पास उसे छोड़कर खुद फरार हो गए।

    ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…

    पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि किडनैपर और पीड़ित युवक सोशल मीडिया के कारण ही एक दूसरे के दुश्मन बने हैं क्योंकि उक्त सभी इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप में जुड़े हुए हैं। उस ग्रुप में इस स्कूल की लड़कियां भी शामिल हैं। गुरपिंदर के स्कूल की 9वीं की एक छात्रा कुछ दिनों से सिमरन के साथ चैटिंग करती रही लेकिन 3-4 दिन पहले उसने सिमरन को ब्लाक कर दिया तथा गुरपिंदर से बातचीत करनी शुरू कर दी। सिमरन के मन में शक था कि उसे ब्लॉक करवाने के पीछे गुरपिंदर का हाथ है जिसके चलते उसने उसे किडनैप करने की साजिश रच डाली। थाना सिटी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पीड़ित गुरपिंदर के बयान लेने के बाद सिमरन, विशाल, सौरभ घायल चार युवकों के खिलाफ धारा 365 का मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
     
    किडनैपरों ने अनमोल पर हथियार से वार भी किया
    गुरपिंदर ने दोस्त अनमोल ने बताया कि जब वह पेपर के बाद स्कूल से निकले तो कुछ ही दूरी पर मुंह ढक कर दो मोटरसाइकिलों पर 4 युवक खड़े थे। उन युवकों ने गुरपिंदर को किडनैप करने की कोशिश की तो अनमोल उसे बचाने आगे आया लेकिन युवक तेजधार हथियार से उस पर वार कर दिया। इसके बाद वह गुरपिंदर को किडनैप करने में कामयाब हो गए।
     
    अनमोल ने दौड़कर स्कूल प्रबंधन को बताई सारी बात
    इसकेबाद अनमोल ने जब गुरपिंदर को फोन किया तो उसने बताया कि वह कालेज के पास है। उसके बाद अनमोल ने पूरी घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधकों को दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधक वहां आकर उसे अपने साथ ले गए।
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button