इंदौर-सांवेर रोड पर बस ने ली तीन लोगों की जान, मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर

एरोड्रम रोड पर सोमवार रात हुए भयावह ट्रक हादसे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इंदौर-सांवेर रोड पर बुधवार रात को उपनगरीय बस ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली। यह हादसा धरमपुरी गांव के आगे रिंगनोदिया चौराहे पर हुआ। हादसे में महिला पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई थी। तीनों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी। टक्कर से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
बस पर बाणेश्वरी लिखा हुआ है और आगे की नंबर प्लेट भी गायब है। बताते हैं कि हादसे के दौरान ड्रायवर मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। उसने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। सांवेर पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों जमीन पर गिरे और तीनों की सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लग गईं। तीनों को गंभीर हालत में अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। हादसे के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे। उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य तक पहुंचाया गया।
रेस लगाते हैं उपनगरीय बस चालक
इस मार्ग पर एक भाजपा विधायक और कई नेताओं और पार्षदों की उपनगरीय बसें चलती हैं। बस चालक सवारियां पहले पकड़ने के चक्कर में रेस लगाते हैं। इस कारण अक्सर हादसे होते हैं। पिछले साल बाणगंगा मार्ग पर एक क्रेन ने चार लोगों की जान ले ली थी। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड बनाने का काम भी चल रहा है। कई जगहों पर एक ही लेन में दोनों तरफ का ट्रैफिक चल रहा है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बाणेश्वरी लिखे वाहन भाजपा नेता व समर्थकों के बताए जाते हैं। इन वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।