इंडिया एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 से, तैयारियों का जायजा लेने आज आएंगे सीएम योगी

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। वह ट्रेड शो के आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के साथ स्टॉल लगाने वाले लोगों के बारे में जानकारी लेंगे।
दोपहर करीब 1ः30 बजे अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुख सचिव, जिले और मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ट्रेड शो में इस बार 2500 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। रूस इसका कंट्री पार्टनर होगा। बताया जा रहा है कि ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। उद्घाटन के दौरान कई देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। सीएम राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट आएंगे। हिंडन एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर से एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे।
इसे देखते हुए एक्सपो मार्ट पर हैलीपैड को भी तैयार करा दिया गया है। बुधवार को भी अधिकारियों ने हैलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां देखीं। सीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, परी चौक, गलगोटिया अंडरपास, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर और नॉलेज पार्क गोलचक्कर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
गैर जनपद से आएंगे एक हजार जवान : सीएम योगी ट्रेड शो के उद्घाटन से एक दिन पहले 24 सितंबर को एक बार फिर ग्रेनो आएंगे और 25 सितंबर तक यहीं रहेंगे। ट्रेड शो के उद्घाटन अवसर के दौरान पीएम और सीएम सुरक्षा की कमान इस बार 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी। इसमें आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएसी की सात कंपनियां भी तैनात रहेंगी।
ट्रेड शो में कारोबारियों से संवाद करेंगे पीएम
शहर के सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्यमियों संग संवाद करेंगे।
इसी संवाद में उद्यमियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यकारी कमेटी के सदस्यों से ऑनलाइन पंजीकरण करने की अपील की। इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया भी। इस मौके पर एसोसिएशन के सुधीर श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।