इंटेक्स का लो बजट स्मार्टफोन एक्वा लाइफ 3 लॉन्च

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन लवर्स खुश हो जायें क्योंकि त्योहारी सीजन में गैजेट मार्केट में लो बजट का नया स्मार्टफोन आया है। जी हां, इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा लाइफ 3 लॉन्च कर दिया है। यह लो बजट इसलिए है क्योंकि इसकी कीमत महज 5,199 रुपए है। कंपनी ने इससे पहले हाल ही में स्मार्टफोन इंटेक्स क्लाउड शिफ्ट लॉन्च किया था। इंटेक्स का एक्वा लाइफ 3 ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है। एक्वा लाइफ सीरीज में यह कंपनी का तीसरा फोन है। इससे पहले कंपनी एक्वा लाइफ और एक्वा लाइफ 2 को लॉन्च कर चुकी है।
एक्वा लाइफ 3 के फीचर्स – एक्वा लाइफ 3 में 5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रेजोल्यूशन 720×1280 है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी की रैम दी गई है साथ ही इसमें 8 जीबी मेमोरी है जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है। इसमें 1.2Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर है। कंपनी ने अपने इस लो बजट फोन में 8mp का रियर कैमरा जबकि 3mp का फ्रंट कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, जीपीआरएस, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ मौजूद हैं। एक्वा लाइफ 3 में 2000mAh बैटरी है। नये फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स को 10 घंटे तक का टॉक टाइम देगा।