इंजीनियर के जूतों में बैठा था सांप, शख्स को काटते ही दोनों की हो गई मौत

मृतक का नाम मंजू प्रकाश था, जिसकी उम्र 41 साल थी। वह बन्नेरघट्टा के रंगनाथ लेआउट में रहता था और कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना पिछले शनिवार को हुई।

बरसात का मौसम आते ही सांप, बिच्छू और दूसरे खतरनाक जीव अक्सर जमीन से निकलकर घरों तक पहुंच जाते हैं। कई बार ये जूते-चप्पलों में भी घुस जाते हैं और छिपकर बैठ जाते हैं। ऐसे में अगर कोई बिना देखे जूता पहन ले, तो जानलेवा हादसा हो सकता है। यही वजह है कि बरसात के दिनों में हमेशा जूते पहनने से पहले उन्हें अच्छे से देख लेने की सलाह दी जाती है। बेंगलुरु से हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान और डरा दिया है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत उसके जूते में छिपे सांप के काटने से हो गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया वायरल हुई यह खबर
मृतक का नाम मंजू प्रकाश था, जिसकी उम्र 41 साल थी। वह बन्नेरघट्टा के रंगनाथ लेआउट में रहता था और कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पिछले शनिवार को हुई। दोपहर करीब 12:45 बजे वह गन्ने का जूस पीकर घर लौटा था। घर आकर उसने अपने क्रॉक्स जूते कमरे के बाहर उतारे और सीधे अपने बेडरूम में आराम करने चला गया। करीब एक घंटे बाद घर में आए एक शख्स ने देखा कि उसके जूतों के पास एक सांप पड़ा है। गौर से देखने पर पता चला कि सांप मरा हुआ है। यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत प्रकाश के कमरे में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि वह बिस्तर पर पड़ा है, उसके मुंह से झाग निकल रहा है और पैर से खून बह रहा है। परिजन तुरंत उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी सर्जरी से गुजर चुका था शख्स
परिवार के लोगों का कहना है कि प्रकाश पहले ही एक हादसे से गुजर चुका था। साल 2016 में उसका एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके पैर में गंभीर चोट आई थी। उस समय उसके पैर की सर्जरी भी हुई थी। इसी वजह से उसके पैर के एक हिस्से की संवेदना खत्म हो गई थी। डॉक्टरों का मानना है कि जब सांप ने उसे काटा, तो उसे दर्द का एहसास नहीं हुआ होगा। इसी कारण उसने तुरंत मेडिकल मदद नहीं ली, जो उसकी मौत का बड़ा कारण बन गया। परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि शायद सांप क्रॉक्स के अंदर फंसा हुआ था। जब प्रकाश ने जूते उतार दिए तो ऑक्सीजन की कमी से सांप वहीं मर गया। बाद में जब परिवार वालों ने उसे देखा तो उन्हें असली वजह का पता चला। यह घटना लोगों को बड़ी सीख देती है। बरसात के दिनों में ऐसे मामले आम हो जाते हैं, जब सांप घरों में घुस आते हैं। कई बार वो जूतों, बिस्तरों या अंधेरी जगहों पर छिप जाते हैं। ऐसे में जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए हमेशा जूते पहनने से पहले उन्हें अच्छे से झाड़ लेना और घर के कोनों में सफाई रखना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button