आलसी लोगो की ये एक खास बात, जिसे जानकार आप भी हो जाओगे हैरान

अक्सर आलसी लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे किसी काम के नहीं होते लेकिन आलसियों पर किये गये शोध से पता चला है कि आलसी लोग अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं। आलसी लोग ज्यादा समय चिंतन करते हैं, वे सक्रिय रहने वालों की तुलना में अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं। आलसी लोगों के बारे में यह अध्ययन अमेरिकी शोधकर्ताओं ने किया है।

अध्ययन करने वाले लोगों का कहना है कि जो लोग सक्रिय रहते हैं उन्हें अपने मस्तिष्क को तरोताजा करने के लिए अधिक सक्रियता की आवश्यकता होती है। साथ ही बोरियत से बचने के लिए शारीरिक तौर पर भी सक्रिय रहते हैं।जबकि उच्च आईक्यू वाले लोग जल्दी नहीं उबते, ऐसे में वे ज्यादा समय चिंतन में व्यस्त रहते हैं। 

सांप ने निगल लिया पूरा तौलिया, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान…

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 30 विचारकों और गैर विचारकों का चयन किया। इन लोगों की कलाईयों पर अध्ययनकर्ताओं ने एक डिवाइस लगाई जो कि जिसके जरिए उनकी गतिविधियों और सक्रियता के स्तर की निगरानी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button