आमिर खान की बेटी इरा, बोलीं- हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा……???

आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले कुछ समय से अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं । पहले उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरी थीं । अब फिर से इरा अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों को इरा ने खुद शेयर किया है।

इस फोटो में इरा खान रेड क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं । इस तस्वीर में इरा के हाथ पर बने टैटू और बेली पियर्सिंग ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा । इस खूबसूरत फोटो को शेयर करने के साथ इरा खान कैप्शन में लिखती है- ‘Here comes the sun.”

इरा ने अपने हाथ पर लिखवाया हैं, ‘हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा ।’ इरा विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा होती रहती है । इस बारे में आमिर ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है । लेकिन मुझे लगता कि उसे फिल्मों की ये दुनिया पसंद है और उसका फिल्म मेकिंग में इंट्रेस्ट है । तो हो सकता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आए ।’

कुछ दिन पहले इरा के 21वें बर्थडे पर आमिर खान ने एक तस्वीरे शेयर की थी । तस्वीर के साथ आमिर ने लिखा था, ‘हैप्पी 21 ईरा । विश्वास नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी इतनी बड़ी हो गई । तुम मेरे लिए हमेशा 6 साल की बच्ची ही रहोगी । लव यू । पापा ।’ आमिर खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो ‘मंगल पांडे’ के लुक में नजर आ रहे थे।

इरा के अलावा आमिर खान का एक बेटा जुनैद भी है । इरा और जुनैद आमिर की पहली रीना के बच्चे हैं । इरा और जुनैद अपनी मां के साथ ही रहते हैं । वहीं आमिर अपनी पत्नी किरण राव और छोटे बेटे आजाद राव के साथ अलग घर में रह रहे हैं । जुनैद भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन वो भी इरा की तरह डायरेक्शन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं ।