आमिर खान की इस फिल्मी बेटी को किसी ने लड़का समझ लिया.

फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम आजकल खूब चर्चा में हैं लेकिन उनके साथ एक वाक्या हुआ कि ज़ायरा को एक घंटे तक अपनी वैनिटी वैन में कैद रहना पड़ा।
दंगल में काम करने के लिए ज़ायरा को अपने बाल छोटे करवाने पड़े थे ये इस कारण उनकी ज़िन्दगी में एक ऐसा किस्सा हुआ जो वो कभी भूल नहीं सकतीं। ये बात उन दिनों की है जब ज़ायरा फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रही थी और फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक उन्होंने बाल कटा रखें थे। तभी उनके साथ फोटो खिंचाने एक छोटा लड़का आया और उसने उनसे ऐसा कुछ कहा कि जायरा एक घन्टे तक जाकर वैनिटी में बैठी रही और किसी से बात तक नहीं की। जायरा वसीम के उस छोटे से फैन ने उनसे कहा,” भैया आप आमिर खान की फिल्म में होना। एक सेल्फी खींचने दो ना।” इतना सुनने के बाद जायरा उदास हो गई क्योंकि वह लड़का यह पहचान नहीं पाया कि ज़ायरा लड़का नहीं एक लड़की हैं। उदास हो कर ज़ायरा वहां से चली गयी।