आपके घर के मंदिर तक सूर्य की रोशनी पहुंचती है या नहीं, अगर नहीं पहुंचती है तो घर में रखें तांबे का सूर्य, घर की गरीबी हो सकती है दूर और बन सकते हैं धन लाभ के योग

रिलिजन डेस्क। नियमित रूप से घर के मंदिर में पूजा करने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं और वातावरण पवित्र रहता है, जिससे महालक्ष्मी सहित सभी दैवीय शक्तियों की कृपा मिल सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए कुछ ऐसी बातें जो पूजा करते समय ध्यान रखनी चाहिए। # मंदिर तक पहुंचनी चाहिए सूर्य की रोशनी और ताजी हवा> घर में मंदिर ऐसे स्थान पर बनाया जाना चाहिए, जहां दिनभर में कभी भी कुछ देर के लिए सूर्य की रोशनी अवश्य पहुंचती हो। > जिन घरों में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा आती रहती है, उन घरों के कई दोष शांत रहते हैं। > सूर्य की रोशनी से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है।> अगर घर के मंदिर तक सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है तो घर तांबे का सूर्य रख सकते हैं। मंदिर वाले कमरे में धीमी रोशनी का बल्ब लगाएं, रात में भी ये बल्ब चालू रहने दें।> तांबे के सूर्य के रोज दर्शन करें। मंदिर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।# मंदिर के आसपास शौचालय नहीं होना चाहिए> घर के मंदिर के आसपास शौचालय होना भी अशुभ रहता है। इसीलिए ऐसी जगह पर पूजन कक्ष बनाएं, जहां आसपास शौचालय न हो।> अगर घर छोटा है और मंदिर के लिए अलग से जगह नहीं है तो किचन में मंदिर बना सकते हैं।> जिस जगह पूजा स्थल बनाया गया है तो वहां कुछ स्थान खुला होना चाहिए, जहां आसानी से बैठा जा सके।> अगर छोटा घर होने की वजह से मंदिर और बाथरूम आसपास ही हैं तो बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें। दरवाजे पर पर्दा भी लगाएं। इस उपाय से भी मंदिर से जुड़े दोष कम हो सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

vastu tips for our temple, ghar ka mandir and puja path, tips for mandir

Back to top button