आपके अमीर बनने की सबसे बड़ी रुकावट है आपके घर का शीशा

दुनिया के बड़े अरबपतियों को देखकर हर व्यक्ति उस मुकाम पर पहुंचने का सपना देखता है. अपने पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाए और जीवन में आगे कैसे बढ़ा जाए यही बात और सोच एक अरबपति को एक औसत कमाई वाले व्यक्ति से अलग कर देती है. कहा यह भी जाता है कि आज क्या है कर रहे हैं यही सबसे अहम बात है.

तो आइए जानते हैं कि घर में दर्पण कहां और कैसे लगाना है ?
हम सभी घर में आईना का प्रयोग करते ही हैं. पर क्या आपने सोचा है जिस आईने का प्रयोग आप सजने संवरने के उद्देश्य से करते हैं वो आपकी किस्मत भी संवार सकता है. जीं हां, वास्तु की माने तो घर में सही जगह आईना लगा हो तो घर-परिवार में सुख-समृद्धी बनी रहती है. वहीं अगर गलत स्थान पर शीशा लगा दिया जाए तो ये हानिकारक भी हो सकता है.
घर में कमरे के दरवाजे के अंदर यानी पीछे कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिएं. कई बार जगह कम होने की वजह से लोग दरवाजे के पीछे आईना लगा देते हैं पर ऐसा भूलकर भी ना करे क्योंकि वास्तु के हिसाब से ये बड़ी भूल है जिसके दुष्परिणाम मिल सकते हैं. इसलिए अगर यहां दर्पण लगा हो तो उसे आज ही हटा दें.

कभी भी अपने कमरे में इस तरह आईना नही लगाना चाहिए कि वो खिड़की या दरवाजे की ओर देखता हुआ हो. साथ ही सीढ़ियों के नीचे भी आईना लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर के नौकरी पेशा सदस्यों की तरक्की मे रूकावट आती है.
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !





