आपके New Year सेलिब्रेशन को सुपर-डुपर हिट बना देंगी भारत की 5 जगहें

31 दिसंबर की रात… चारों तरफ डीजे का कान फाड़ू शोर, डिस्को में पसीने से तर-बतर भीड़ और सड़क पर रेंगती हुई गाड़ियों का लंबा जाम होता है। जरा दिल पर हाथ रखकर बताइए, क्या सच में आप अपने नए साल का स्वागत ऐसे ही करना चाहते हैं? हर साल हम ‘मस्ती’ की तलाश में वही पुरानी गलती दोहराते हैं और उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती। इसलिए इस बार, भीड़ का हिस्सा मत बनिए।
क्या आप भी New Year 2026 पर गोवा की भीड़ या मनाली के ट्रैफिक जाम से डरते हैं? क्या आपका मन शोर-शराबे वाली पार्टी के बजाय, खुले आसमान और शांति के बीच नए साल को वेलकम करने का है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
नए साल का मतलब सिर्फ पार्टी करना नहीं, बल्कि खुद को नई शुरुआत के लिए तैयार करना भी है। इस बार भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय आप, भारत की इन 5 खूबसूरत और शांत जगहों (Peaceful New Year Destinations India) पर जा सकते हैं, जहां आप सच में ‘हैप्पी’ न्यू ईयर मना पाएंगे।
लैंडोर, उत्तराखंड
अगर आपको पहाड़ों से प्यार है, लेकिन मसूरी की भीड़ पसंद नहीं, तो लैंडोर आपके लिए जन्नत से कम नहीं होगा। मसूरी से कुछ ही ऊपर बसा यह छोटा-सा कस्बा अपनी शांति और पुरानी ब्रिटिश वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां देवदार के घने जंगल हैं और हवा में एक अलग ही जादू है। यहां की मशहूर विंटल लाइन का नजारा और किसी पीसफुल कैफे में बैठकर गर्म कॉफी पीना आपके साल की शुरुआत को यादगार बना देगा।
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप प्रकृति की गोद में खो जाना चाहते हैं, तो कुल्लू और मनाली नहीं, बल्कि इस बार तीर्थन वैली जाने का मन बना लीजिए। यहां बहती नदी की कल-कल आवाज और लकड़ी के सुंदर घर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। यह जगह ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ के पास है। यहां आप फिशिंग कर सकते हैं, ट्रेकिंग कर सकते हैं या बस नदी किनारे बैठकर एक किताब पढ़ सकते हैं। यकीन मानिए, यहां का सुकून आपके शहर की थकान को पल भर में मिटा देगा।
गोकर्ण, कर्नाटक
क्या आपको समुद्र तट पसंद हैं लेकिन गोवा का शोर नहीं, तो गोकर्ण आपके के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के ‘ओम बीच’ और ‘पैराडाइज बीच’ पर बैठकर डूबते सूरज को देखना एक रूहानी एहसास होता है। गोकर्ण में आपको पार्टी का माहौल भी मिलेगा और आध्यात्मिकता की शांति भी। यहां आप समुद्र की लहरों की आवाज सुनते हुए रेत पर नंगे पैर चलकर अपने नए साल का स्वागत कर सकते हैं।
ओरछा, मध्य प्रदेश
अगर आप इतिहास और शाही अंदाज के शौकीन हैं, तो मध्य प्रदेश का ओरछा शहर आपको निराश नहीं करेगा। बेतवा नदी के किनारे बसा यह शहर आपको समय में पीछे ले जाएगा। यहां के किले, महल और छतरियां देखने लायक हैं। शाम को नदी के किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना और यहां की अद्भुत वास्तुकला को निहारना, आपके सेलिब्रेशन को एक रॉयल टच देगा। यहां भीड़ बहुत कम होती है, इसलिए आप सुकून से घूम सकते हैं।
जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश
अगर आप बिल्कुल ही अलग और अनोखा एक्सपीरिएंस चाहते हैं, तो नार्थ-ईस्ट की ओर रुख कर सकते हैं। जी हां, अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली अपनी हरियाली और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है। यहां के चावल के खेत और पाइन के जंगल किसी पेंटिंग जैसे लगते हैं। यह जगह इतनी शांत है कि आप अपनी धड़कनें भी सुन सकते हैं। यकीन मानिए, नए साल पर प्रकृति के इतने करीब होना अपने आप में एक आशीर्वाद जैसा है।





