आप पार्टी 25 अप्रैल को घोषणा पत्र करेगी जारी, पार्टी ने तैयार की सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम

आम आदमी पार्टी (आप) अपना घोषणापत्र दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने के मसले को केंद्र में रखकर तैयार कर रही है। इसमें न सिर्फ दिल्ली सरकार के चार साल के काम और उसमें आने वाली अड़चनों का विस्तार से जिक्र होगा, बल्कि इसमें पूर्ण राज्य से दिल्लीवालों को मिलने वाले अतिरिक्त फायदे की भी जानकारी होगी। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि पार्टी 25 अप्रैल तक अपना घोषणापत्र जारी कर देगी। इससे दिल्लीवालों को आप की नीति व नियति का पता चल जाएगा।

घोषणापत्र तैयार करने के लिए आप सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम का गठन किया है। वह दिल्ली के अहम मसलों की पहचान कर उसके समाधान पर शोध करेंगे। इसके आधार पर वह टीम घोषणापत्र का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेगी। इस प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने पेश किया जाएगा। जरूरी होने पर वह इसमें संशोधन प्रस्तावित करेंगे। इसके बाद घोषणापत्र दिल्लीवालों के सामने रखा जाएगा।

गोपाल राय ने बताया कि अभी तक की प्रगति के हिसाब से आप के घोषणापत्र में चार बिंदु अहम होंगे। सबसे पहले इसमें दिल्ली सरकार के चार सालों के काम पर चर्चा होगी। वहीं, इन कामों में आने वाली अड़चनों का भी जिक्र होगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि पूर्ण राज्य बनने के बाद किस तरह अड़चनें दूर होंगी। इसके अलावा इससे लोगों को पता चलेगा कि पूर्ण राज्य बनने पर दिल्लीवालों को अतिरिक्त फायदा क्या-क्या मिलेगा। पार्टी का कहना है कि अगले पंद्रह दिनों में यह सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद मनीष सिसोदिया घोषणापत्र को फाइनल करेंगे। आप 25 अप्रैल तक घोषणापत्र जारी कर देगी।

Back to top button