आधी रात ट्रेन के अंदर बुड्ढी माँ को प्रताड़ित करते रिश्वत लेते वायरल पुलिस वाले का ये विडियो

[no_list]
- List item 1
- List item 2
- List item 3
[/no_list] देख लीजिए ये है हमारी रेलवे पुलिस जो ना उम्र का लिहाज़ करती है ना किसी और बात का , इनको तो सरकारी नौकरी के अलावा जमकर रिश्वत चाहिए , जमकर पैसा चाहिए चाहे उसके लिए बेचारी लाचार बुड्ढी औरत की जेब क्यूँ ना काटनी पड़ जाए ।
ये विडियो facebook पर एक पेज ने शेयर किया है और उनका दावा है कि ये चार रात लगभग 11:15 (05/05/17) शक्ति पुंज एक्सप्रेस (11447) में एक बूढी औरत की सेवा करते हुए पुलिस वाले का विडियो है । बता दें कि ये रिश्वत ख़ोर पुलिस वाले साहब चन्द्रपुरा स्टेशन पे ट्रेन में चढ़े थे। ये विडियो शायद प्रभु तक पहुँच जाये , रेल मंत्री प्रभु तक भी और ऊपर वाले प्रभु जी तक भी ताकि इस बुज़ुर्ग माता को इंसाफ़ मिल सके ।
ये भी पढ़े: 2 साल पहले ही इस शख्स को पता चल गया था, कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’
इस विडियो को शेयर करके वायरल करना आपका , हमारा सबका फ़र्ज़ बनता है , हम इतना भी कहेंगे कि अगर आप पूरी घटना जानने के बाद भी इस पुलिस वाले को सबक़ नहीं सिखाना चाहते तो कही ना कहीं आप भ्रष्टाचार को ही सपोर्ट करते हो , बाक़ी मर्ज़ी आपकी है ।