आधार बनवाने में की ऐसी गड़बड़ तो अब होगी सीधी कार्रवाई

जब से रुपये लेकर आधार कार्ड बनाने का मामला मीडिया में उछला है तभी से विशेष सख्ती देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में आधार जनसेवा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं। 
आधार बनवाने में की ऐसी गड़बड़ तो अब होगी सीधी कार्रवाई
यूपी के चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्देश दिया कि आधार कार्ड बनवाने वाले केंद्रोें पर शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…

बैठक में बताया गया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 23 चयनित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोग निकटतम केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा लें। नए आधार कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारियों से कहा कि आधार फीडिंग का कार्य अभियान चलाकर शत प्रतिशत पूरा कराएं। सचिव, लेखपाल गांव में मुनादी कराकर जागरूक करें। कहा कि फसली ऋण मोचन योजना में निर्धारित सीमा से ऊपर जमीन वाले काश्तकारों से शपथ पत्र लिया जाए।
 
मुख्य विकास अधिकारी जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि जिस बैंक को सहमति पत्र प्राप्त नहीं हुआ, वह सहमति पत्र ले लें और आधार फीडिंग करायें। बैठक में एसडीएम कर्वी नरेंद्र बहादुर सिंह, मानिकपुर रमाशंकर, मऊ राममूर्ति त्रिपाठी, राजापुर दुर्गेश मिश्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 26 जुलाई को अमर उजाला के अंक में आधार कार्ड लोगों के लिए बने बवाले जान शीर्षक से खबर छापी थी।

कैंप लगा निशक्तों का बनाएं प्रमाणपत्र 
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कलक्ट्रेट सभागार में सर्व शिक्षा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। निर्देश दिए कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकलांग बच्चों के विकलांग प्रमाणपत्र बनाने के लिये ब्लाक/जिला स्तर पर छह कैंप लगाए जाएं। इसमें सीएमओ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाएं, ताकि कैंपों के माध्यम से निशक्तों का शत प्रतिशत विकलांग प्रमाणपत्र जारी किया जा सके और सरकार से मिलने वाली पेंशन, सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जा सके। बैठक में डीआईओएस डॉ, जितेंद्र सिंह  जिला सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button