आधार कार्ड को कराना चाहते हैं पेटीएम या मोबाइल नंबर से डीलिंक, तो अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की वैधता और अनिवार्यता को लेकर फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बैंक अकाउंट और मोबाइल के लिए आधार अब जरूरी नहीं होगा, वहीं पैन कार्ड के लिए आधार को जरूरी होगा। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि जिन लोगों ने आधार को बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर से लिंक करा दिया है, उन्हें कैसे डीलिंक या डिलीट या कैसे हटाया जाए। तो चलिए हम आपको बैंक अकाउंट, पेटीएम या मोबाइल नंबर से लिंक आधार को डीलिंक करने का तरीका बताते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि आधार को बैंक खाता, मोबाइल नंबर या मोबाइल वॉलेट से डीलिंक या डिलीट करवाने के लिए आपके पास दूसरे पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या फिर निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए।
अब अगर आपको बैंक से अपना आधार डीलिंक कराना है तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा क्योंकि आप इसे ऑनलाइन डीलिंक नहीं करा सकते। बैंक में जाकर आपको अनलिंक आधार का फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर जमा करना होगा जिसके बाद 48 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट से आधार डीलिंक हो जाएगा।
वहीं अगर आप पेटीएम से अपने आधार को डीलिंक करवाने चाहते हैं तो इसके लिए पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर 011-3377-6677 या 0120-4456-456 पर कॉल करना होगा और इसके बाद अपने पेटीएम अकाउंट को डीलिंक करने के लिए आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा
इसके बाद पेटीएम की तरफ से आपको एक मेल भेजा जाएगा जिसमें आपको आधार की सॉफ्ट कॉपी अटैच करने को कहा जाएगा। इस मेल के मिलने के बाद 72 घंटे में आपका पेटीएम अकाउंट आधार से डीलिंक हो जाएगा। अगली स्लाइड में जानें मोबाइल से आधार को डीलिंक करने का तरीका।
The post आधार कार्ड को कराना चाहते हैं पेटीएम या मोबाइल नंबर से डीलिंक, तो अपनाएं ये तरीके appeared first on Live Today | Live Online News & Views.