आज होगी शराब ठेकों की नीलामी

बठिंडा। इस बार बठिंडा जिले के शराब के ठेकों की नीलामी गुरुवार को शाम 5 बजे होगी, जबकि आम तौर पर बठिंडा जिले में ठेकों की नीलामी मार्च के मध्य तक हो जाती है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 30 मार्च को शाम पांच बजे ड्रा दावत हॉल, 80 फीट रोड पर निकाला जाएगा।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त वी पी सिंह से 98729-10042 पर तथा आबकारी व कर आयुक्त विक्रमदेव ठाकुर के नंबर 94178-42263 पर सम्पर्क किया जा सकता है।