दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत दी है। सोमवार रात से शुरू हुई बूंदों की झड़ी मंगलवार सुबह भी जारी रही। जिसके चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम बेहद सुहावना हो गया। सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों से निकले और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिनों में भी हल्की बारिश होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है।
2013 के बाद 18 जून को अधिकतम तापमान इतना नहीं गिरा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 10.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश रिज इलाके में 26.8 मिमी हुई। विभाग का मानना है कि जून में सामान्य से 53 फीसदी कम बारिश हुई है।
20 जून तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। 20 जून से 22 जून तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहने की संभावना है। जबकि 23 व 24 जून को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
जून अंत तक नोएडा में मानसून की संभावना है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री रहा । वहीं, बुधवार को इसके अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 27 रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर इलाके में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। इसे प्री मानसून की बारिश इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि अभी हवाएं दक्षिण पश्चिम से आ रही हैं। प्री-मानसून के लिए हवाएं पूर्व से आती हैं।