आज से खुलेगी Ather Energy IPO की सब्सक्रिप्शन

एथर एनर्जी लिमिटेड आईपीओ आज से शुरू हो जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानी 30 अप्रैल को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। इसका कुल इश्यू 2980.76 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर रहेगा। निवेशकों को कम से कम 46 शेयर खरीदने होंगे।
जिसका मतलब हुआ कि इसका लॉट साइज 46 शेयरों का रहने वाला है।
कहां होगा आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल?
इसके साथ ही एथर एनर्जी आईपीओ इश्यू कर फंड जोड़ना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल वे महाराष्ट्र में नई फैक्ट्री लगाने के लिए करना चाहते हैं। वहीं इन पैसों का इस्तेमाल रिसर्च और डेवलपमेंट, रिपेमेंट और प्रीपेमेंट ऑफ लोन के लिए किया जाएगा।
कब होगा अलॉटमेंट?
कंपनी के ऑफिशियल दस्तावेज से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 2 मई को आईपीओ की अलॉटमेंट कर देगी। वहीं जिन निवेशकों को एयर एनर्जी के आईपीओ नहीं मिल पाएं है, उन्हें 5 मई तक पैसा वापस कर दिया जाएगा।इसके साथ ही 5 मई को ही आईपीओ डीमैट अकाउंट में शेयर के रूप में क्रेडिट होंगे। 6 मई के दिन इसके शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्टेड होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इश्यू स्ट्रक्चर क्या रखा गया है?
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक एथर एनर्जी का आईपीओ इश्यू स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार रहने वाला है।
75% आईपीओ Qualified Institutional Buyers यानी संस्थागत खरीदारों के लिए रखे गए हैं।
10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित है।
बाकी का बचा 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हैं।
कंपनी क्या काम करती है?
एथर एनर्जी लिमिटेड टू-व्हीलर और उससे संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण करती है। संबंधित प्रोडक्ट और सर्विस जैसे बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम शामिल हैं। इस कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 2024 को हुई थी।
दिसंबर से लेकर अब तक कंपनी के पास 265 एक्सपीरियंस सेंटर और 233 सर्विस सेंटर मौजूद हैं। वहीं तमिलनाडु के hosur फैक्टरी में मार्च 2024 तक 4,20,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल और 379,800 बैटरी पैक प्रतिवर्ष बनाया जाता है।
31 दिसंबर 2024 तक कंपनी को 766.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी ने दिसंबर तक 1617.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।