आज विराट-अनुष्का की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी इसलिए इटली जाकर गुपचप तरीके से की थी शादी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आज दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी है । दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी । इस खास दिन पर विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाया है । अनुष्का ने अपनी शादी की एक तस्वीर पोस्ट कर विराट के लिए खास मैसेज लिखा । वहीं विराट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है ।

अनुष्का ने शादी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं है । ये एक एहसास से कहीं ज्यादा है । मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ये प्यार मिल पाया ।’ वहीं विराट ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें वो अनुष्का के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं ।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘असल में जिंदगी में प्यार के अलावा कुछ नहीं है। जब भगवान आप पर मेहरबान होता है तो वो आपको ऐसा इंसान देता है जो आपको हर दिन प्यार का एहसास कराता है । ऐसे में आप सिर्फ आभार व्यक्त कर सकते हैं।’ विरुष्का की वेडिंग एनिवर्सरी पर हम आपको एक बार फिर दिखाते हैं उनकी शादी की तस्वीरें..
अपनी शादी को रॉयल बनाने के लिए विराट-अनुष्का ने पानी की तरह पैसा बहाया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली के मशहूर पैलेस Borgo Finocchieto में शादी की थी। यह शादी सीक्रेट रखी गई थी।
अनुष्का-विराट की वेडिंग को इंडियन टच देने के लिए शहनाई, ढोल ताशे और भंगड़े का भी इंतजाम किया गया था। वेन्यू से लेकर अनुष्का और विराट के कपड़ों, सगाई की अंगूठी और रिसेप्शन में भी काफी पैसा खर्च किया गया। ऐसे में यह शादी भी आलीशान शादियों में शुमार है।
शादी में अनुष्का ने जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 40 से 45 लाख बताई गई थी। इस रॉयल शादी में अनुष्का ने कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही न्योता भेजा था। इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार के अलावा खास दोस्त शामिल हुए थे।
विरुष्का ने शादी के दो रिसेप्शन दिए थे। एक दिल्ली में तो दूसरा मुंबई में। दिल्ली में हुए रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। दिल्ली में रिसेप्शन ताज होटल में दिया था।
दिल्ली वाले रिसेप्शन में अनुष्का ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी तो वहीं विराट काले रंग की शेरवानी पहने हुए थे। इस रिसेप्शन के चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे। पीएम मोदी ने नए नवेले जोड़े को एक-एक गुलाब का फूल दिया था। जिसे देखकर दोनों के चेहरे खिल गए थे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दूसरा रिसेप्शन मुंबई के सेंट रीजिस होटल में दिया था। ‘इस रिसेप्शन में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड हस्तियां का जमावड़ा लगा हुआ था। इस रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर ,पूर्व कप्तान एमएस धोनी, महानायक अमिताभ बच्चन और ऑस्कर विजेता गीतकार एआर रहमान भी अपने परिवार वालों के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए थे।





