आज फ्रांस में दिखेगा भारत का दम, गरजेगा…

भारत की गिनती दुनिया की महाशक्तियों में होती है. भारत अर्थव्यवस्था, व्यापार से लेकर सैन्य मोर्चे तक एशिया का अव्वल देश हर दिन साबित हो रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत का कद तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय सेना दुनिया की टॉप 5 सेनाओं की लिस्ट में है, वहीं पाकिस्तान हर मोर्चे पर बदहाल नजर आता है.
आज जब फ्रांस की मशहूर पोर्ट सिटी, बोर्डो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे के मौके पर राफेल पर सवार होकर शस्त्र पूजन करेंगे तो वहीं आर्थिक मोर्चे पर आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर का रोना रोने चीन जाएंगे.
एक बार फिर से भूकंप के झटकों से दहला POK, एक की मौत 10 घायल
जिस घड़ी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल पर शस्त्र पूजा करेंगे, उस घड़ी पाकिस्तान का कलेजा दहल रहा होगा. पाकिस्तान को पता है कि एक एयरस्ट्राइक ने उसकी हालत कैसे खराब कर दी थी. लेकिन राफेल में वो ताकत है कि वो दुश्मन को किसी भी कोने से ढूंढ़कर मिट्टी में मिला सकता है.
इमरान खान चीन अकेले नहीं जा रहे हैं, उनके साथ पाकिस्तान आर्मी के चीफ कमर जावेद बाजवा भी होंगे. हैरान करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा जिस तरह से अपने देश में एक के बाद एक महत्वपूर्ण बैठकें कर रहे हैं, लग रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान न होकर बाजवा ही हैं.