आज पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया।

इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। दून की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने के आसार हैं।

Back to top button