आज निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, संसद के लिए निकलीं, कुछ ही देर में होगा पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में आम लोग Income Tax में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। यह बजट देश की इकोनॉमी को रिवाइव करने का मौका है, जिसे सरकार भुनाना चाहती है।
इस बार भी बही-खाता के साथ बजट पेश करने को तैयार सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी बही-खाते के साथ बजट पेश करेंगी। पांच जुलाई, 2019 को अपना पहला बजट पेश करते समय सीतारमण ने वर्षों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए लेदर बैग की जगह बही-खाते के साथ संसद में प्रवेश किया था।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and her team to meet President Ram Nath Kovind, ahead of presentation of Budget https://t.co/UOWNDjqVSo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
यह भी पढ़ें: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी, WHO ने उठाया ये बड़ा कदम…
संसद भवन में सुबह 10:15 बजे कैबिनेट की बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अभी से महज कुछ देर बाद ही अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। उससे पहले सुबह सवा दस बजे संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी।
Delhi: Cabinet meeting to be held at 10:15 am today in the Parliament House, ahead of the presentation of Union Budget 2020-21.
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने बजट 2020 पेश किए जाने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman calls on President Ram Nath Kovind before presenting the Union Budget 2020-21 pic.twitter.com/zwwp2TTIzj
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में केंद्रीय बजट 2020 पेश किए जाने से पहले कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में यकीन करती है। हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि बजट सबके लिए अच्छा हो।
MoS Finance Anurag Thakur: Modi govt believes in ‘sabka sath, sabka vikas.’ We received suggestions from across the country. The government is making efforts that this budget is good for all. #Budget2020 https://t.co/h72WcINpkK pic.twitter.com/0oOKqo8bfj
— ANI (@ANI) February 1, 2020