आज जारी होगा नीट पीजी का स्कोरकार्ड, ऐसे कर सकेंगे चेक

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से NEET PG 2025 परीक्षा का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड आज यानी 29 अगस्त को जारी किया कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार नीट पीजी की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अब वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, नीट पीजी की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ओर से 19 अगस्त को जारी किया जा चुका है। साथ ही नीट पीजी की मेरिट सूची 27 अगस्त, 2025 को जारी कर दी गई थी। लेकिन अब उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार है। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
नीट पीजी का स्कोरकार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर NEET PG Scorecard 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा।
स्कोरकार्ड देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से जारी नीट पीजी का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 6 महीने तक ही उपलब्ध रहेगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोरकार्ड देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। इसके साथ ही इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब एमडी, एमएस, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स में दाखिले के लिए पात्र हैं।