9 मई दिन मंगलवार का पञ्चांग: जाने आज किस राशि पर कृपा करेंगे ‘बजरंगबली’

◆ आज का पञ्चांग ◆

।आप सबका मंगल हो 9 मई दिन मंगलवार।

9 मई दिन मंगलवार का पञ्चांग: जाने आज किस राशि पर कृपा करेंगे ‘बजरंगबली’ऋतु-बसंत
माह-वैशाख
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:26
सूर्यास्त:-06:34
राहूकाल(अशुभ समय)शायं
03:00से04:30तक
तिथि:-चतुर्दशी
पक्ष:-शुक्ल
दिशाशूल-उत्तर

।।आज का राशिफल।।

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)
मेष

(Aries): आज आपके करियर में कुछ बदलाव या फेर बदल हो सकता है । जिस प्रकार के फायदे और लाभ आप अपने तरीके से लेना चाहते हैं उसमें अभी कुछ रूकावटें जरूर आ सकती हैं। आज के दिन की सफलता के लिए आज के दिन अनाथाश्रम मे दवाइओ का दान करे ।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-पीला

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)
वृषभ

( Taurus): आज यदि आप अपने रूके हुए काम को बनाने में प्रयासरत रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर आप सही बिन्दु पर केन्द्रित रहेंगे तो हो सकता है सायंकाल तक कोई अच्छा परिणाम आपको मिल सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ा कर दिन की शुरुआत करे

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-लाल

( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)
मिथुन

( Gemini): आज बड़ी-बड़ी बातों और बड़े-बड़े सपनों के चक्कर में न पड़ें तो ही अच्छा हैं। जो सामने है और जो यथार्थ है, उस पर ध्यान दें। सांयकाल तक कुछ बदलाव आ जाएगा और हालात भी सुधरते हुए नजर आएंगे। आज के दिन की सफलता के लिए सरसों के तेल का दीपक जला कर बजरंग बाण का पाठ करे ।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)
कर्क

( Cancer):आज आपके विचारों का बहाव इतना तेज हो सकता है कि आप किसी एक काम पर एकाग्र नहीं हो पाएंगे। जहां तक हो सके आज ऐसा कोई काम न करें जो दूसरों की नजर में नहीं करने वाला हो ।  आज के दिन की सफलता के लिए भगवान राम  की आरधना करके दिन की शुरुआत करे

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-गुलाबी

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )
सिंह

( Leo): आज के दिन जो भी काम करे उसमें अपना आत्म विश्वास बनाए रखे । दोपहर तक आपको जटिल कार्यों को सुलझाने में इच्छित सफलता मिल सकती है। व्यापार मे लाभ होगा। आज के दिन की सफलता के लिए अपने किसी भी कार्य मे आज झूठ नहीं बोलने का संकल्प करे ।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-सुनहला

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )
कन्या

( Virgo): आज कामकाज के लिहाज से एक सकारात्मक और मनमाफिक दिन है। जिस काम को आप काफी समय से पूरा नहीं कर पा रहे थे, वही कार्य आज अचानक ही बनता हुआ नजर आएगा। दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी का सेवन करके दिन की शुरुआत करे |

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )
तुला

( Libra): आज अपना मनोबल और रवैया सकारात्मक बनाए रखें। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अब तक आप को कमी रही है।आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या के चरण छू कर दिन कि शुरआत करे।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-आसमानी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )
वृश्चिक

( Scorpio): आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। कारोबार और रोजगार में मनोवांछित सफलता मिलने से अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नई योजनाओं का भी विचार बन सकता है।  आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे ।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:- नीला

( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )
धनु

( Sagittarius): आज का दिन आपके लिए फाइनैंशली काफी स्ट्रॉन्ग है। दिन भर लाभ के मौके मिलेंगे इसलिए कार्यशील रहें।  दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें।आज के दिन की सफलता के लिए अपने माता पिता  चरण छू कर दिन की शुरआत करे ।

सुझव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-क्रीम

(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )
मकर

( Capricorn): आज  योजना बनाने और फैसले करने के लिए बहुत अच्छा दिन है।अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए काम करें।एक साथ कई सारे काम हाथ में न लें। आज के दिन की सफलता के लिए बुजुर्गो का दिल ना दुःखाने के संकल्प के साथ दिन की शुरुआत करे ।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-श्वेत

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )
कुंभ

( Aquarius): आज आप समय न गवाएं, तो दिन अच्छा है।  व्यापार में लाभदायक बड़े सौदे मिलेंगे। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होंगी। मन में भरती आशंकाओं पर ध्यान न दें।आज के दिन की सफलता के लिए बैल को गुड और हरी सब्जी खिलाए।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-नारंगी

(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )
मीन

( Pisces): आज किसी बदलाव या आने वाले समय के परिवर्तन से आपको आज के दिन कुछ चिन्ता व्याप्त हो सकती है ।यह जरूरी नहीं है कि जो कुछ भी आपके दिमाग में चल रहा है वह शत प्रतिशत घटित हो । आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को गेहू – चावल खिलाए

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।

शुभरंग:-धानी

●आज के दिनकाविशेष महत्व ●

1 आज वैशाख माह शुक्लपक्ष चतुर्दशी तिथि है।
2 आज श्री नृसिंह चतुर्दशी जयंती है।
3 आज विवाह मुहूर्त है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

राम अतर्क्य बुद्धि मन बानी।
मत हमार अस सुनहिं सयानी।।

अर्थ:-भगवान शिव कहते है कि हे भवानी प्रभु श्री राम बुद्धि ,मन, वाणी से परे अगोचर ,अजन्मा, अविनासी परात्पर ब्रम्ह है ऐसा हमारा मत है या मानना है ।

अस्तु “व्यापक ब्रम्ह ही सगुण साकार राम है जो कि सर्व मान्य है।”

◆इति शुभम◆

||आचार्य स्वामी विवेकानंद||
|| श्री अयोध्या धाम ||
||श्रीरामकथा,श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद ||
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button