24 मार्च दिन शुक्रवार का पंचांग: जाने आज किस राशि पे कृपा करेंगी ‘माँ संतोषी’

(दी,दू,थ, झ, दे ,दो,चा, ची )
मीन(Pisces): आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।कार्यक्षेत्र में किसी बात के कारण आपके मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। आज के दिन की सफलता के लिए आज किसी की आलोचना नहीं करने के संकल्प दिन की शुरआत करे ।
सुझाव:- आज आप रक्त चंदन माथे पर लगाएं लाभ होगा।
शुभ रंग – आसमानी।