आज 4850 हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज, 36 सेंटरों पर बनाए गए 48 बूथ
जिले में हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन गुरुवार को होना है। इसके लिए सभी जरूरी तैयारी स्वास्थ्य महकमे ने कर ली है। इस बार जिले के 36 वैक्सीनेशन सेंटर पर 48 बूथ (सेशन साइट) बनाए गए हैं। इसमें 4850 हेल्थ वर्करों को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है। इस बार सर्वाधिक बूथ निजी अस्पतालों में बनाए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक हेल्थ वर्करों को कवर किया जा सके।
आज यहां लगेंगी वैक्सीन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, कांशीराम अस्पताल, केपीएम हॉस्पिटल, ईएसआइ किदवई नगर, सीजीएसएच रतनलाल नगर, अर्बन पीएचसी बैरी कल्याणपुर, गुजैनी, किदवई नगर, अनवरगंज, सीएचसी कल्याणपुर, रामा डेंटल कॉलेज, रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, रीजेंसी हॉस्पिटल गोविंद नगर, रीजेंसी रीनल साइंस स्वरूप नगर, रीजेंसी सिटी क्लीनिक परेड, मधुराज हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, मरियमपुर हॉस्पिटल, पॉलीवाल डायग्नोस्टिक, जीटीबी हॉस्पिटल, न्यू कबीरा हॉस्पिटल, अभिषेक हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, चांदनी हॉस्पिटल, आभा नर्सिंग होम, डे हॉस्पिटल, रक्षा हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल किदवई नगर, भार्गव हॉस्पिटल सिविल लाइंस, कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल, मेड केयर हॉस्पिटल एवं आरके देवी हॉस्पिटल।