आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी अर्टिगा कार, तीन युवकों की मौके पर ही हुई मौत

श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर आगे चल रहे ट्रक के पीछे से अर्टिगा कार जा घुसी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिले में आज सवेरे सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर एक भयावह सड़क हादसा हो गया। गांव 5 जीबी पुलिया के पास, अनूपगढ़ की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से आ रही अर्टिगा कार जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से श्री गंगानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस के अनुसार हादसा उस मोड़ पर हुआ, जहां ट्रक अपनी गति धीमी कर रहा था और पीछे से आ रही कार अपनी रफ्तार कम नहीं कर पाई और सीधे ट्रक में जा घुसी।
मृतकों की पहचान सुरेंद्र (24), नरेश (18) और कालूराम (18) के रूप में हुई है। ये सभी 2PGMB, अनूपगढ़ के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल हुए सुरेंद्र सिंह (18) और जगदीश कुमार को रैफर कर श्री गंगानगर जिला अस्पताल भेजा गया है।
जैतसर थाने की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि साक्ष्यों और गवाहों के बयान लेकर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।