आगरा में लड़की लेने जा रही है समाधि, मौके पर पुलिस


किशोरी आगरा-पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव अमरसिंह पुरा की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र गांव अमरसिंह पुरा निवासी हरी सिंह, जो पूर्व अध्यापक है की दो बेटे सात बेटियां हैं। उनकी पांचवे नंबर की बेटी नीरू देवी को समाधि के लिए तैयार किया गया है।
आठ साल पहले जब नीरू देवी तीन वर्ष की थी, तब गांव में पानी नहीं बरसने की वजह से वह अचानक खेत में जाकर पूजा पर बैठ गई। ग्रामीणों व परिजनों ने उसे पूजा से उठाया हालांकि वह नहीं उठी ग्रामीणों से भागवत व भण्डारा कराने को कहा तो ग्रामीणों ने किया और भारी तेज बारिश हुई।
ग्रामीणों का दावा है कि उस वाकये के बाद से ही नीरू ने मौन धारण कर रखा है। उसने गांव में मंदिर बनाने कहा तो मंदिर पर तप की मुद्रा में बैठी है।
एक सप्ताह पहले उसने ग्रामीण व परिजनों को कागज पर लिखकर दिया कि नवदुर्गा से पहले मुझे दूध गंगाजल से नहलाओ फिर मैं समाधी लूंगी। सोमवार को ग्रामीणों की हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने दूध व गंगाजल चढ़ाना शुरू कर दिया।जिसे देखते हुए आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया महिलाएं भजन कीर्तन करने लगीं। नाच गाने के साथ लोग ने 5 बजे समाधी का इंतजार शुरू कर दिया।