आखिर क्यों अनन्या पांडे ने उड़ाया तारा सुतारिया मजाक?

करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. SOTY 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. दोनों के अपोजिट हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ हैं. डेब्यू से पहले तारा और अनन्या खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच मल्टी टैलेंटेड तारा सुतारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे फ्लाइट में बैठी प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं.

सोमवार को मुंबई में मतदान करने के बाद तारा-अनन्या और टाइगर श्रॉफ फिल्म के प्रमोशन के लिए निकल गए थे. वे मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठे. लेकिन प्लेन के अंदर का नजारा देखने लायक था. दरअसल, फ्लाइट में टर्ब्यूलेंस यानि खराब मौसम के कारण आई दिक्कत के बाद तारा सुतारिया काफी डर गईं. वीडियो में तारा सीट पर बैठकर आंखें बंद कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान अनन्या पांडे, तारा का मजाक उड़ा रही हैं.

 वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर का रीमेक है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी.

SOTY 2 का ट्रेलर और दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. वैसे फिल्म के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को ट्रोल भी किया गया. कलंक के फ्लॉप होने के बाद करण जौहर को SOTY 2 से काफी उम्मीदें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button