आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने 7 फेरों की रस्म पूरी करने के बाद 7 वचन अंग्रेजी में लिए

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और मशहूर हीरा व्यवसायी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता ने 7 फेरों की रस्म पूरी करने के बाद 7 वचन अंग्रेजी में लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनकी शादी 9 मार्च को मुंबई में हुई. गौरतलब है कि इस वेटिंग पार्टी में लोकप्रिय अमेरिकी पॉप बैंड मरून 5 ने परफॉर्म किया. सितारों की भीड़ से गुलजार जियो वर्ल्ड सेंटर में मरून 5 के मुख्य गायक एडम लेविन ने ‘गर्ल्स लाइक यू’, ‘शुगर’, ‘व्हाट लवर्स डू’ और ‘मूव्स लाइक जैगर’ जैसे लोकप्रिय गाने गाए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो

हालांकि, मेहमानों के लिए सोशल मीडिया नीति जारी कर जश्न को निजी रखने की गुजारिश की गई थी लेकिन कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इससे पहले, आकाश, श्लोका की स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में हुई प्री-वेडिंग पार्टी में कोल्डप्ले और चेनस्मोकर्स ने परफॉर्म किया था. आकाश की मां नीता अंबानी ने रविवार रात हुई पार्टी में कृष्ण भजन ‘अच्युतम केशवम’ पर प्रस्तुति दी.

शामिल हुए बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

पार्टी में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर, जितेंद्र और एकता कपूर, सुनील शेट्टी, माना शेट्टी, रितेश देशमुख, गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे बहल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, विधु विनोद चोपड़ा, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, पूजा हेगड़े, बोनी कपूर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा, मधुर भंडारकर, पद्मिनी कोल्हापुरे, फाल्गुनी पाठक, फराह खान, संजय खान, कियारा आडवाणी, अनु मलिक, दिया मिर्जा, कृति सैनन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जूही चावला, राजकुमार हिरानी,डायना पेंटी और डेविड धवन आदि शामिल हुए.

खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, पी.वी. सिंधु, अनिल कुंबले, हार्दिक पांड्या और कुनाल पांड्या शमिल हुए जबकि राजनेता उद्धव ठाकरे को समारोह में अपने बेटे आदित्य के साथ देखा गया. 

https://www.instagram.com/p/Bu2uVXPF_h8/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button