आएये जानें नए महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में क्या कुछ है ख़ास…

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी कार Bolero का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था, जो पुरानी वाली एन 10 वैरिएंट से 28 हजार रुपये महंगी है। आइये जानते हैं Bolero Neo Limited Edition में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

Bolero Neo Limited Edition कीमतें

घरेलू कार निर्माता महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बोलेरो का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसे नियो लिमिटेड एडिशन नाम दिया गया है। इस नई गाड़ी की टॉप वेरिएंट ‘N10 (O)’ से 50,000 रुपये कम है। इसकी कीमत 11,49,900 रुपये (पूर्व- शोरूम, भारत) है।

पुरानी बोलेरो नियो से कितनी अलग?

डिजाइन में बदलाव की बात करें तो नया महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स, हेडलैम्प्स और स्पेयर पेंटेड व्हील कवर जैसे बाहरी लुक में कुछ बदलाव के साथ आता है। इंटीरियर अपडेट के मामले में, वेरिएंट में डुअल-टोन फॉक्स लेदर सीट्स, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए लम्बर सपोर्ट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सिल्वर आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल है।

Bolero Neo Limited Edition फीचर्स

बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto दिया गया है, जो अन्य वैरिएंट में नहीं मिलता है। इसमें एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है। सब 4-मीटर SUV पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ सात-सीटर बनी हुई है।

Back to top button