आईबीपीएस क्लर्क, पीओ फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो आज होगी ओपन

आईबीपीएस पीओ, क्लर्क भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय गलती हो गई है उनके लिए बड़ी खबर है। आईबीपीएस की ओर से आज यानी 6 अक्टूबर से करेक्शन विंडो ऑनलाइन माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) कीऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर एक्टिव कर दी गई है। अभ्यर्थी कल यानी 7 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म में करेक्शन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

कितना देना होगा करेक्शन चार्ज
आईबीपीएस की ओर से साझा की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

इन स्टेप्स से कर सकते हैं फॉर्म में सुधार
आईबीपीएस क्लर्क पीओ भर्ती फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट ibps.in पर जाना होगा।
होम पेज पर Officers (Scale-I, II & III) under RRBs (CRP-RRBs-XIV) से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
इसके बाद नए पेज पर आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
अब जिस फील्ड में करेक्शन करना है उसमें सुधार कर लें।
अब निर्धारित शुल्क जमा कर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button