आईपीएस विवाद: अब रेप पीड़िता और भारती अरोड़ा आमने-सामने, भेजे मानहानि नोटिस

01_1443675342पानीपत। गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर भारती अरोड़ा के बीच चल रहे विवाद में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली कथित पीड़िता पूर्व मिस चंडीगढ़ भी खुलकर सामने आ गई हैं। विवाद को हवा देते हुए पीड़िता ने आईपीएस भारती अरोड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है। इधर, अरोड़ा ने भी पीड़िता को नोटिस भेज दिया है। भारती अरोड़ा ने पुलिस आयुक्त नवदीप विर्क पर अजय भारद्वाज व परिवार को जबरन फंसाने का आरोप लगाया है, वहीं विर्क का आरोप है कि अजय भारद्वाज के परिवार से अरोड़ा के नजदीकी संबंध हैं। अरोड़ा ने विर्क पर पीड़िता के साथ संबंध का भी आरोप लगाया। इस पर पीड़िता ने अरोड़ा के पास मानहानि का नोटिस भिजवा दिया। साथ ही अदालत की अवमानना का भी नोटिस भेज दिया।
 
 
गौरतलब है कि अजय भारद्वाज गुड़गांव के पूर्व डिप्टी कमिश्नर आरपी भारद्वाज का बेटा है। मिस चंडीगढ़ रह चुकी लिव इन पार्टनर ने आरोप लगाया कि अजय ने आरडी सिटी स्थित घर में तीन साल से भी ज्यादा समय तक उसका दुष्कर्म किया। उसने वादा किया था कि वह अपनी बीबी से तलाक लेकर उससे शादी करेगा। इस मामले की जांच भारती अरोड़ा कर रही थी। उन्होंने पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क पर जांच प्रभावित करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। 
 
सीएम आवास पर आज आईपीएस अधिकारियों के साथ होगी बैठक
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर आज प्रदेशभर के आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक सीएम आवास पर होगी। इस दौरान सीएम दोनों अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि सरकार दोनों आईपीएस की मीडिया में बयानबाजी से खासे नाराज हैं।
 
अरोड़ा ने नवदीप सिंह विर्क पर लगाया फेसबुक पेज हैक कराने का आरोप
ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा ने कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक अकाउंट हैक कर पासवर्ड बदल दिया। इस बारे में भी वह डीजीपी यशपाल सिंघल को पत्र लिखेंगी। इस बारे में पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया। भारती का कहना है कि फेसबुक पर गुड़गांव पुलिस के दो पेज हैं। एक पेज गुड़गांव पुलिस के नाम से, तो दूसरा गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के नाम से है। गुड़गांव पुलिस के पेज का कंट्रोल सीपी ऑफिस होता था। जबकि जॉइंट पुलिस कमिश्नर के ट्रैफिक टॉवर स्थित ऑफिस से ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज कंट्रोल होता था। भारती अरोड़ा ने बताया कि गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज को हैक कर उसका पासवर्ड बदल दिया गया है। आईपीएस अफसर भारती ने आरोप लगाया है कि विवाद सार्वजनिक होने के बाद उनकी जासूसी शुरू की गई है। घर और ऑफिस की जासूसी कराई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button