आईपीएल प्लेऑफ टीमस : 1 जगह के लिए 2 टीमों के बीच कांटे की टक्कर

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब तक 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांचवीं टीम बनी, जो इस दौड़ से बाहर हो गई है।

अब प्लेऑफ की आखिरी स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। ये दो टीमें हैं- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, जिनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ का टिकट कटा सकती है। ऐसे में जानते हैं प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को क्या करना होगा।

आईपीएल प्लेऑफ टीमस : 3 टीमें हुई प्लेऑफ के लिए तय

गुजरात टाइटंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

पंजाब किंग्स

मुंबई इंडियंस (MI)
मौजूदा समय में कितने अंक: 14

कितने मैच बाकी: 2

किस-किसके खिलाफ खेलने है बाकी बचे हुए मैच- Vs DC, Vs PBKS

अगर MI की टीम अपने दोनों बाकी बचे हुए मैच जीत जाती है, तो उसके पास 18 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक जीत भी मुंबई को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी हो सकती है। हालांकि, अगर MI अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वे बाहर हो जाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
मौजूदा समय में अंक: 13

कितने मैच बाकी: 2 ( बनाम MI, बनाम PBKS)

DC के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण थोड़ा मुश्किल है। उन्हें अपने बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे और यह उम्मीद करनी होगी कि MI अपने शेष मैचों में से कम से कम एक हारे। अगर DC मुंबई इंडियंस से हार जाती है, तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी।

बता दें कि LSG के बाहर होने के बाद प्लेऑफ की आखिरी जगह के लिए मुकाबला अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। MI के पास दो मैच जीतकर सीधे क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है, जबकि DC को अपने दोनों मैच जीतने के साथ-साथ MI के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।

Back to top button