आईएसआईएस पर दागी गईं रूस की मिसाइलें ईरान में ही हो गईं क्रैश

russia_1444364873-300x261बेरूत. सीरिया में आईएसआईएस और विद्रोहियों के ठिकानों पर दागी गईं चार रशियन क्रूज मिसाइलें ईरान में क्रैश हो गईं। इन्हें कैस्पियन सागर से रूस के जंगी जहाज से लॉन्च किया गया था। एक अमेरिकी अफसर ने यह दावा किया है। हालांकि, यूएस अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्रैश मिसाइलें ईरान के किस हिस्से में गिरीं? अभी यह भी साफ नहीं है कि इन मिसाइलों से कुछ नुकसान हुआ या नहीं। वहीं, रूस ने इसका खंडन किया है।ईरान की इरना न्यूज एजेंसी ने बताया कि पश्चिमी अजरबैजान सूबे के घोजघपन गांव में कुछ चीजें गिरी हैं। हालांकि, सरकारी मीडिया फार्स न्यूज एजेंसी ने इसे रूस के खिलाफ अमेरिका का ‘साइकोलॉजिकल ऑपरेशन’ बताया। फार्स न्यूज एजेंसी ने कहा, “जबसे रूस ने सीरिया में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है, पश्चिमी मीडिया और अधिकारी रूस की आलोचना कर रहे हैं।”रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने मिसाइलों के ईरान में क्रैश होने से इनकार किया। डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन जेन इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, “प्रोफेशनल्स जानते हैं कि इस तरह के ऑपरेशन में मिसाइल के टारगेट फिक्स रहते हैं। ये बिल्कुल सटीक होते हैं और इसके पहले गिरने का सवाल ही पैदा नहीं होता।”सीरिया में आतंकियों और विद्रोहियों के खिलाफ चलाए जा रहे मिलिट्री ऑपरेशन के तहत रूस ने बुधवार को समुद्र से मिसाइलें दागी थीं। उत्तरी-पश्चिमी सीरिया में 1,500 किमी दूर मौजूद 11 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जंगी जहाज से 26 मिसाइलें लॉन्च की गई थीं।रूसी वॉरशिप कैस्पियन सागर में तैनात है। इस सागर की सीमा रूस और ईरान के अलावा अन्य देशों से मिलती है। आतंकी ठिकानों पर टारगेट सेट करके मिसाइलें दागी गईं। इसमें ईरान और इराक की मदद भी ली गई थी, क्योंकि सीरिया पहुंचने वाली ये मिसाइलें इन दोनों देशों के एयरस्पेस से गुजरी थीं।सीरिया में बीते करीब चार साल से सिविल वॉर जारी है। वहां फ्री सीरियन आर्मी जैसे कई ग्रुप असद की आर्मी से लड़ रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने भी सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में, असद के लिए अपनी सत्ता को बचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है।- अमेरिका सीरियाई प्रेसिडेंट असद को हटाना चाहता है। रूस असद का खुलकर सपोर्ट करता है।
– असद की आर्मी इस्लामिक स्टेट और पश्चिमी देशों के सपोर्ट वाले विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही है। रूस असद की आर्मी के साथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अफसरों ने दावा किया है कि रूस सीरिया के उन इलाकों पर भी हवाई हमला कर रहा है, जहां आईएसआईएस एक्टिव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button