आ गया दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टवॉच, फोन का भी ले मजा…

बीते एक-दो सालों में स्मार्टवॉच का क्रेज काफी बढ़ा है। पिछले साल भी मार्केट में कई नई स्मार्टवॉचेज की एंट्री हुई है। कीमत के मामले में स्मार्टवॉचेज थोड़ी महंगी होती हैं। इसी कारण अभी इसके यूजर्स की संख्या उतनी नहीं हैं जितनी की होनी चाहिए। हालांकि, अब एक ऐसी स्मार्टवॉच आ गई है जिसे खरीदना यूजर्स के लिए काफी आसान है। इस नई स्मार्टवॉच का नाम LEEHUR V8 है। इसे दुनिया की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच भी कहा जा सकता है क्योंकि इसकी कीमत केवल 8.99 डॉलर (करीब 650 रुपये) है।

फोन की तरह किया जा सकता है इस्तेमाल

स्मार्टवॉच कई खूबियों से लैस है। इसकी सबसे खास बात है कि इसमें दिए गए डेडिकेटेड स्लॉट में माइक्रो-SIM कार्ड डाल इसे एक फोन की तरह की भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी मौजूद है जो इस बात को पक्का करता है कि यूजर्स को कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ हेडसेट कनेक्ट करने की जरूरत न पड़े। हालांकि, मुख्य तौर पर यह एक स्मार्टवॉच ही है जो कैमरा, हेल्थ ट्रैकिंग, म्यूजिक सपॉर्ट, वेब ब्राउजर के साथ ही दूसरे कई शानदार फीचर्स के साथ आती है।

7 दिन तक का बैटरी बैकअप

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्टील केसिंग के साथ सर्कुलर डिजाइन में आता है। वॉच में आपको 240×240 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 1.22 इंच का टचस्क्रीन मिलेगा। 64MB रैम और 128MB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाली इस वॉच में मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर दिया गया है। 380mAh बैटरी से लैस इस स्मार्टवॉच की मेमरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 5 से 7 दिन तक चल जाती है। यूजर इस वॉच को अपने स्मार्टफोन्स से भी कनेक्ट कर ऐप नोटिफिकेशन्स और कॉल अलर्ट रिसीव कर सकते हैं।

मिलते हैं जबरदस्त फीचर

वॉच में दिए गए अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिटनेस से जुड़े कई जबरदस्त फीचर मिलते हैं। इनमें स्टेप काउंट, कैलरी कैलकुलेशन, सीडेंट्री रिमाइंडर और स्लीप मॉनिटरिंग शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आपको एसएमएस रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोलर, म्यूजिक प्लेयर, अलार्म क्लॉक और साउंड रिकॉर्डर मिलता है। यह स्मार्टवॉच अभी केवल गियरबेस्ट पर उपलब्ध है और यह केवल चीन में शिप किया जा रहा है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन आप शिपिंग चार्ज पे करके इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button