आ गई मारुति की सबसे सस्ती कार, कीमत मात्र डेढ लाख

दोस्तों Maruti Suzuki इस बार एक और नई कार लांच कर रहा है ! जिसकी कीमत मात्र डेढ़ लाख रुपए होगी यह गाड़ी बिल्कुल आरामदायक है !जिसमें एक फैमिली सुविधा पूर्ण सफर कर सकती हैं तो जानिए दोस्तों क्या खासियत है इससे कार की…!
जी हां अब मारुति अपनी सबसे सस्ती कार ला रही है वो भी मात्र 1.5 से 2 लाख रुपए के बीच।
मारुति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कार बाजार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इस कार को जल्द से जल्द लांच करना चाहती है। उम्मीद की जा रही है कि इसका शुरुआती मूल्य 1.5 से लेकर 2.5 लाख रुपए के बीच हो सकता है। मारुति इस कार के जरिए अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल मारुति 800 की भरपाई करना चाहती है जो भारत की पहली बजट कार मानी जाती है।
बाजार में सर्वो की लागत को कम करने के लिए मारुति इसमें कुछ फीचर्स कम कर सकती है। सर्वो ‘हैचबैक’ क्लास में आती है तथा इसमें 4 से 5 लोगों की बैठक क्षमता है।
The post आ गई मारुति की सबसे सस्ती कार, कीमत मात्र डेढ लाख appeared first on Hindi News, Viral News, Latest News in Hindi, Bollywood News, हिन्दी समाचार – PagalParrot Hindi.