अस्पताल में डांस कर रील बना रहा था शख्स, तभी पहुंच गया डॉक्टर

वीडियो में देख सकते हैं कि डॉक्टर युवक को अस्पताल परिसर में ऐसे रील बनाने के लिए फटकार लगाता है। डॉक्टर का गुस्सा देखकर युवक घबरा जाता है और तुरंत माफी मांगने लगता है।

Dance Video: सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अस्पताल के भीतर गाने पर डांस कर रहा है और रील शूट कर रहा है। उसने अपने सामने की सीट पर अपना फोन टिकाकर कैमरे को ऑन किया और पूरे जोश में ठुमके लगा रहा है। लेकिन उसका रीले वाला यह डांस ज्यादा देर तक नहीं चल पाता, क्योंकि थोड़ी देर में ही वहां डॉक्टर पहुंच जाता है।

वीडियो में देख सकते हैं कि डॉक्टर युवक को अस्पताल परिसर में ऐसे रील बनाने के लिए फटकार लगाता है। डॉक्टर का गुस्सा देखकर युवक घबरा जाता है और तुरंत माफी मांगने लगता है। डॉक्टर उसे कड़े शब्दों में समझाते हुए कहते हैं कि अस्पताल इलाज की जगह है, रील बनाने की नहीं।

फिर ऐसे बदल गया डॉक्टर का मन

वीडियो में सबसे दिलचस्प मोड़ उस समय आता है, जब डॉक्टर गुस्से के बीच उससे यह पूछता है कि आखिर रील बनाकर वह कितना कमा लेता है। युवक बताता है कि वह रील्स से 7 से 8 लाख रुपये तक कमा लेता है। यह सुनते ही डॉक्टर का गुस्सा अचानक शांत हो जाता है और उसका भी भाव पलभर में बदल जाता है। अगले ही फ्रेम में डॉक्टर खुद युवक के साथ डांस करते हुए रील शूट करते दिखता है।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखी ‘डॉक्टर-डांसर’ जोड़ी को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने मजाक में लिखा, ‘अब ये दोनों मिलकर 15 लाख कमा लेंगे। एक अन्य ने लिखा है, मैं भी रील बनाने को तैयार हूं, बस कोई मुझे डांस सिखा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button