अलीगढ़ के इस लड़के का कमाल है Paytm, कभी संकटों में घिरा

आज हम आपको Paytm के मालिक के बारे में बताएंगे। Paytm के पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ के तौर पर काम करने की मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दे दी है। जिसकी वजह से यह चर्चा में है। पेटीएम पर यह संकट के बादल नवंबर 2022 में छाए थे। तब RBI ने Paytm के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के आवेदन को खारिज कर दिया था और कंपनी को विदेशी निवेश (FDI) नियमों का पालन करके दोबारा आवेदन करने को कहा था। 

आज Paytm share में गजब का उछाल देखने को मिला है। यह 1,187 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ पेटीएम का मार्केट कैप 75 हजार करोड़ रुपये पार कर गया।

अलीगढ़ से हैं विजय शेखर शर्मा

विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 जून 1978 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे एक साधारण परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता सुलोम प्रकाश स्कूल शिक्षक थे और उनकी माँ आशा शर्मा हाउस वाइफ थीं।

शर्मा का सफर अलीगढ़ के पास हरदुआगंज नामक छोटे से कस्बे से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) में दाखिला लेकर अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरू की।

सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की। उनका विवाह मृदुला पाराशर शर्मा से हुआ है और उनका एक बच्चा भी है। वे अलीबाबा के फाउंडर जैक मा और सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन को अपनी प्रेरणा बताते हैं।

विजय शेखर शर्मा ने कैसे शुरू की Paytm  

1997 में, कॉलेज में रहते हुए, उन्होंने indiasite डॉट नेट नाम की वेबसाइट बनाई, जिसे उन्होंने दो साल बाद ही 10 लाख अमेरिकी डॉलर की भारी-भरकम रकम में बेच दिया। इसी से प्रेरणा लेते हुए 2000 में, शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस की स्थापना की, जो समाचार, क्रिकेट स्कोर, रिंगटोन, चुटकुले और परीक्षा परिणाम जैसे मोबाइल कंटेंट शुरू में सर्विस देती थी। 

उन्होंने 2010 में एक डिजिटल पेमेंट और फाइनेंस सर्विस ब्रांड, पेटीएम की शुरुआत की। पेटीएम ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में एक अग्रणी कंपनी बन गई।

नवंबर 2021 में पेटीएम का IPO आया, जिसमें 2.5 अरब डॉलर की भारी-भरकम अमाउंट जुटाकर 19 अरब डॉलर का वैल्युएशन पाया। 

विजय शेयर शर्मा की नेट वर्थ

विजय शर्मा की नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 1.3 बिलियन डॉलर (करीब 11,393 करोड़ रुपये) है। शर्मा के सैलरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

विजय शेखर शर्मा का विवादों से नाता

शर्मा पर फरवरी 2022 में एक कानूनी मामला दर्ज किया गया था। उन्हें दिल्ली पुलिस ने अपनी कार से एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button