अमेरिकी सरकार ने एप्सटीन से जुड़ी फाइलें की सार्वजनिक

अमेरिका के न्याय विभाग ने यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन से जुड़े अपने जांच रिकार्ड का बड़ा हिस्सा शुक्रवार को सार्वजनिक किया। यह खुलासा उस कानून के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य यह सामने लाना है कि सरकार को नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और अमीर-ताकतवर लोगों से एप्सटीन के संबंधों के बारे में क्या जानकारी थी।
डिप्टी अटार्नी जनरल टाड ब्लांश के अनुसार, इस चरण में 30 लाख से अधिक पन्नों के दस्तावेज जारी किए गए हैं। ये फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट पर डाली गई हैं और इनमें वे रिकार्ड भी शामिल हैं, जिन्हें दिसंबर में हुई शुरुआती रिलीज में रोका गया था।
52 लाख पन्नों की हो रही समीक्षा
यह खुलासा ‘एप्सटीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ के तहत किया गया है, जो लंबे सार्वजनिक और राजनीतिक दबाव के बाद पारित हुआ था। कांग्रेस द्वारा तय 19 दिसंबर की समयसीमा चूकने के बाद विभाग ने बताया कि 52 लाख पन्नों की समीक्षा के लिए सैकड़ों वकीलों को लगाया गया है, ताकि पीडि़तों की पहचान और चल रही जांचों की सुरक्षा के लिए जरूरी हिस्सों को गोपनीय रखा जा सके।
इससे पहले क्रिसमस से ठीक पहले जारी हजारों पन्नों में कई दस्तावेज या तो पहले से सार्वजनिक थे या भारी रूप से काट-छांट किए गए थे।इन फाइलों में 1990 के दशक के फ्लाइट लाग भी शामिल हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नाम सामने आए थे।
2019 में एप्सटीन ने की थी आत्महत्या
हालांकि दोनों पर किसी भी तरह के गलत काम का आरोप नहीं है और उन्होंने जानकारी से इन्कार किया है। एप्सटीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी। 2021 में उसकी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल को यौन तस्करी का दोषी ठहराया गया और वह 20 साल की सजा काट रही है।





