अमेठी में राहुल गाँधी और रायबरेली में सोनिया गाँधी इन सीटों से फूंकेगे चुनावी बिगुल

नई दिल्‍ली: 2019 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी रायबरेली से ही चुनाव लड़ेंगी तो कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। इन दोनों की उम्‍मीदवारी के साथ कांग्रेस ने उत्‍तर प्रदेश की 11 सीटों सहित लोकसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सोनिया की रायबरेली से उम्‍मीदवारी का ऐलान कर कांग्रेस ने उनके सक्रिय राजनीति से संन्‍यास के कयासों को भी विराम लगा दिया है।अमेठी में राहुल गाँधी और रायबरेली में सोनिया गाँधी इन सीटों से फूंकेगे चुनावी बिगुल

इतना ही नहीं यूपी और गुजरात के 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही कांग्रेस ने पीएम मोदी की सत्‍ता को चुनौती देने की रणभेरी बजा दी है। उत्‍तरप्रदेश में प्रत्याशियों के ऐलान के कदम को सपा और बसपा पर कांग्रेस की दबाव की सियासत से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस महासचिव के रुप में राजनीति में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने फिलहाल संशय कायम रखा है।

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर कांग्रेस ने पीएम मोदी की उस चुनौती का भी जवाब देने की कोशिश कि पुलवामा के बाद विपक्ष के चेहरे लटके हुए हैं। चुनावी मुकाबले में भारतीय  जनता पार्टी (भाजपा) से दो दो हाथ करने के लिए कांग्रेस के तैयार होने का संदेश देने के लिए ही सांकेतिक रुप से यूपी और गुजरात की कुछ सीटों के उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गई। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्‍य है तो वाराणसी उनकी राजनितिक कर्मभूमि। कांग्रेस ने सोनिया और राहुल के अलावा यूपी की उन्‍हीं सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है जहां पार्टी का मजबूत जनाधार माना जाता है। 

Back to top button