अमेजन के CEO जेफ बेजोस की प्रेमिका ने अपने पति से की तलाक की मांग
विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का तलाक हो जाने के बाद उनकी प्रेमिका एवं टीवी प्रस्तोता लॉरेन सांचेज ने भी तलाक के लिए अर्जी डाल दी है। सांचेज और उनके पति पैट्रिक व्हाइटसेल ने शुक्रवार को तलाक के लिए दस्तावेज जमा किए। सांचेज और व्हाइटसेल का वैवाहिक बंधन 14 वर्ष पुराना है।
बता दें कि बेजोस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी ने बृहस्पतिवार को तलाक ले लिया था। बेजोस और मैकेंजी 25 साल वैवाहिक बंधन में रहे। बेजोस से तलाक के बाद मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। यह अभी तक का सबसे महंगी तलाक प्रक्रिया है। मैकेंजी को इस प्रक्रिया के बाद 2.52 लाख करोड़ रुपये के शेयर मिले हैं।
हालांकि इस प्रक्रिया के बाद भी जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे। मैकेंजी को कंपनी में चार फीसदी हिस्सेदारी देने के बाद भी जेफ की कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपये) है।
हालांकि तलाक समझौता हो जाने के बाद भी मैकेंजी के पास कंपनी के 25 फीसदी शेयर रहेंगे। संयुक्त शेयर में 75 फीसदी हिस्सा जेफ के पास रहेगा। इसके साथ ही जेफ के पास मैकेंजी के शेयरों के आधार पर वोटिंग राइट्स भी मिल गए हैं।