अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में नाराजगी

बटाला: केन्द्र सरकार द्वारा अमृतसर से वैष्णो देवी के कटरा तक वंदे भारत गाड़ी चलाकर पंजाब को बड़ा उपहार दिया है लेकिन यह ट्रेन अमृतसर से जालंधर वाया पठानकोट से चलाई जा रही है जिससे बटाला और गुरदासपुर के लोगों में भारी निराशा पाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर से कटरा जाने के लिए सीधा रास्ता बटाला से ही जाता है लेकिन रेलवे अधिकारियों ने यह गाड़ी अमृतसर से वाया ब्यास,जालंधर, पठानकोट कैंट से कटरा का रूट निर्धारित किया है जो कि बटाला और गुरदासपुर के लोगों के साथ नाइंसाफी है।
उन्होंने कहा कि बटाला और गुरदासपुर के लोग काफी समय से इस गाड़ी के चलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब गाड़ी चलने का समय आया तो रेलवे अधिकारियों द्वारा सीधा रास्ता छोड़कर लंबे और घुमावदार रास्ते से गाड़ी को चलाया जा रहा है। उन्होंने ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से अपील की कि इस गाड़ी को अमृतसर से वाया बटाला, गुरदासपुर चलाया जाए।