अमिताभ या अक्षय बन सकते हैं कुंभ के ब्रांड एम्बेसडर, एंथम के लिए कैलाश खेर सरकार की पसंद

इलाहाबाद. योगी सरकार कुंभ की तैयारियों को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है।कुंभ की ब्रांडिंग के लिए अब सरकार की नजरें बॉलीवुड की तरफ है। जानकारी के मुताबिक कुंभ की ब्रांडिंग करने के लिए योगी सरकार अमिताभ बच्चन से बात कर रही है। अगर अमिताभ नहीं तैयार हुए तो अक्षय कुमार से बात की जाएगी। साथ ही कुंभ का एंथम गाने के लिए कैलाश खेर से बातचीत चल रही है, पहले इसके लिए शंकर महादेवन को चुना गया था, लेकिन उनके संगीत को अखाड़ा परिषद ने पास नहीं किया।सोनू निगम भी हैं लिस्ट में: अमिताभ और अक्षय के अलावा सोनूनिगम भी सरकार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगर इन दोनों से बात नहीं बनी है तो सोनू निगम से बात की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि इस बार कुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। दरअसल, कुंभ शुरू होने में अब लगभग तीन महीने का ही समय बचा है। ऐसे में जल्द से जल्द ब्रांड एम्बेसडरतय होने के बाद उसके वीडियो शूट किए जाएंगे,जिसमें वह कुंभ का प्रमोशन करते नजर आएंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित किया जाएगा।कैलाश खेर गाएंगेकुंभ का एंथम: कुंभ का एंथम सांग बन कर तैयार हो चुका है। अब सरकार इसे गाने वाले की खोज में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक शंकर महादेवन से संपर्क किया गया था, लेकिन अखाड़ा परिषदको जैसा संगीत चाहिए वह उस पर फिट नहीं बैठ रहे हैं। ऐसे में कैलाश खेर से बातचीत चल रही है, जोअंतिम चरण में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
योगी सरकार की कोशिश है कि कुंभ में पूरी दुनिया से लोग आएं।





