एजेन्सी/अमिताभ बच्चन के 19 मार्च को कोलकाता में भारत-पाक मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए चार करोड़ रुपये लेने की खबरों पर पहली बार सफाई आई है। अमिताभ के मोटी फीस लेने की खबर पर सौरव गांगुली ने मामले को साफ किया है।19 मार्च को टी-20 वर्ल्डकप से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में भव्य नजारा देखने को मिला। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और कई बड़े नाम मैदान पर थे। अमिताभ बच्चन ने इस दौरान मैदान पर राष्ट्रगान गाकर माहौल को बेहद खूबसूरत कर दिया। अमिताभ उस समय लोगों के निशाने पर आए जब सोशल मीडिया पर ये बात आई कि अमिताभ ने राष्ट्रगान के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस वसूली है।सोशल मीडिया पर लोगों ने राष्ट्रगान के लिए चार करोड़ वसूलने की बात पर जमकर अमिताभ पर प्रहार किए। उनको कई बुरे नाम भी इस दौरान मिले। अमिताभ बच्चन को कोलकाता में आने के लिए न्यौता देने वाले सौरव गांगुली के सामने जब ये बातें आईं तो उन्होंने सारे मामले को साफ किया।बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अमिताभ पर चार करोड़ रुपये लेने का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि अमिताभ ने एक रुपया भी मैच में आने के लिए नहीं लिया, यहां तक कि खुद अपनी जेब से 30 लाख रुपये खर्च किए।डीएनए में छपी खबर के अनुसार, सौरव गांगुली ने कहा कि मैंने अमिताभ से कम से कम सफर में होने वाले खर्च के पैसे ले लेने की बात कही थी। सौरव ने बताया कि अमिताभ ने एक पैसा भी लेने से मना करते हुए कहा कि वो कोलकाता और देश के प्यार के लिए आ रहे हैं पैसे के लिए नहीं।माना जा रहा है कि सौरव के इस खुलासे के बाद अब अमिताभ को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें थम जाएंगी।